इंदौर-उज्जैन में तेज़ बारिश, क्षिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा – रेस्क्यू टीम ने बचाए 12 मजदूर..




भारत सागर न्यूज/संजय शर्मा/इंदौर/उज्जैन। इंदौर और उज्जैन में लगातार हो रही तेज़ बारिश के चलते क्षिप्रा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। नदी का पानी आसपास के इलाकों में फैलने लगा, जिससे निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई है।




इस बीच रणजीत हनुमान मंदिर क्षेत्र स्थित एक आश्रम में करीब एक दर्जन मजदूर पानी में फंस गए। सूचना मिलते ही होमगार्ड, एनडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया।




रेस्क्यू टीम ने नाव के माध्यम से सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी के किनारों पर न जाएं और सतर्क रहें।




अधिकारियों के अनुसार, लगातार बारिश और नदी का बढ़ता जलस्तर देखते हुए आसपास के क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन