मध्यप्रदेश में 15 दिन तक चलेगा विशेष चेकिंग अभियान...
ब्रेकिंग न्यूज़
भारत सागर न्यूज/भोपाल। प्रदेश में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर 15 दिन का विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस विभाग ने बताया कि अभियान के दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तेज रफ्तार, नशे में गाड़ी चलाने सहित अन्य नियम तोड़ने वालों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा ओवरलोड वाहन, गलत पार्किंग और सड़कों पर अतिक्रमण जैसी गड़बड़ियों पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी।
यातायात विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना और अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Comments
Post a Comment