25 हजार कन्याओं का पूजन, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हुए शामिल, आयोजन ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, सीएम को मिला अवार्ड...




भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । नवरात्रि पर्व के दौरान आज उज्जैन उत्तर विधानसभा में कन्या पूजन का विश्व रिकॉर्ड बना। यहां एक साथ 121 स्थान पर 25 हजार से अधिक कन्याओं का पूजन किया गया।  विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट में खुद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे । 




विधायक अनिल जैन, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल मौजूद थे । मुख्यमंत्री ने सबसे पहले कन्याओं के पैर छुए उसके बाद उनका पूजन अर्चन किया । 




इस दौरान मंच से मुख्यमंत्री को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का अवार्ड भी दिया गया। गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया हेड मनीष बिश्नोई ने बताया कि उज्जैन में एक साथ 121 स्थान पर 25000 कन्याओं का पूजन किया गया है ।




जो की एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। यह अवार्ड खुद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को दिया गया है।यहां मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने उज्जैन के शक्तिपीठ माता हरसिद्धि का वर्णन किया और सभी को नवरात्रि पर्व की शुभकामना दी।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन