इंदौर में बड़ा हादसा: बेकाबू ट्रक ने मचाई तबाही, 3-4 लोगों की मौत, 15 से अधिक घायल
भारत सागर न्यूज/संजय शर्मा/इंदौर। शहर के कालानी नगर रोड पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों और राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही 3 से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक एयरपोर्ट रोड से तेज रफ्तार में आते हुए अनियंत्रित हो गया और बड़ा गणपति चौराहा तक पहुंचते-पहुंचते दर्जनों वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक में आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए एक व्यक्ति को जलते ट्रक से बाहर निकाला। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि कई घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। ट्रक चालक की पहचान और हादसे के कारणों की जांच जारी है।
इस घटना के चलते एयरपोर्ट रोड से बड़ा गणपति चौराहा तक लंबा जाम लग गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और यातायात को डायवर्ट किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment