बच्चों के स्वास्थ्य के लिए टीकाकरण जरूरी – बीआरसी वर्मा
भारत सागर न्यूज/देवास। बच्चों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है। टीकाकरण से विभिन्न गंभीर बीमारियों की रोकथाम होती है। यह विचार शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में आयोजित बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम के अवसर पर बीआरसी किशोर वर्मा ने व्यक्त किए।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने जानकारी दी कि विद्यालय में 10 से 16 वर्ष तक के बच्चों को टी.डी. टीका लगाया गया। शासकीय अस्पताल की एएनएम रजनी तिवारी ने कुल 48 बच्चों को यह टीका लगाया।
उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण से बच्चों को काली खांसी और टिटेनस जैसी बीमारियों से बचाव होता है। साथ ही बच्चों को संक्रमण का खतरा कम होता है और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। कार्यक्रम के दौरान नाजमा खान, शकुंतला मालवीय, प्रियंका गौड़, अलका परमार और राजेश चौहान सहित शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment