भोपाल – क्राइम ब्रांच की जांच में जिम संचालक के ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़...!




भारत सागर न्यूज/भोपाल। भोपाल क्राइम ब्रांच ने हाई प्रोफाइल ड्रग्स मामले में बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि शहर का जिम संचालक मोनिस खान इस कांड का बड़ा ड्रग्स पैडलर है। आरोप है कि मोनिस युवाओं और युवतियों को वेट लॉस की दवा बताकर नशीले पदार्थ सप्लाई करता था।




पुलिस के अनुसार, मोनिस खान पहले जिम ट्रेनर था और बाद में उसने खुद का जिम शुरू किया। इस दौरान उसकी ड्रग्स सप्लाई करने वाले गिरोह से नजदीकियां बढ़ीं। आरोपी मोनिस, मोहसिन के माध्यम से चाचा शावर और यासीन के गुर्गों से ड्रग्स खरीदता था।सबसे पहले इस रैकेट का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने सैफुद्दीन को गिरफ्तार किया था। उसकी पूछताछ में मोनिस का नाम सामने आया। क्राइम ब्रांच ने सैफुद्दीन के मेमोरेंडम के आधार पर मोनिस को आरोपी बनाया। 




मामले में नाम सामने आने के बाद मोनिस खान मलेशिया फरार हो गया। पुलिस अब उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है। इसी केस से जुड़े एक और पहलू में शाहिद मछली का नाम भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि उसे सालाना 30 लाख कारतूस की लिमिट मिली हुई है, जिसका दुरुपयोग कर वह शूटिंग की आड़ में कारतूसों की हेराफेरी करता है। पुलिस अब उसके कनेक्शन की भी गहनता से जांच कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन