गुरिया रोड की जर्जर हालत से लोग परेशान, कलेक्टर से की मरम्मत की मांग
भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया। हाटपीपल्या क्षेत्र के गुरिया रोड की जर्जर हालत को लेकर स्थानीय लोगों ने देवास कलेक्टर को अवगत कराया। शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित दौरे को लेकर देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह हाटपीपल्या पहुंचे थे। इस दौरान वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद ने कलेक्टर को गुरिया रोड, विशेषकर शासकीय अस्पताल वाले मार्ग की बदहाल स्थिति के बारे में जानकारी दी।
पार्षद ने बताया कि यह सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत आती है और इस मार्ग से प्रतिदिन गर्भवती महिलाएं, स्कूली छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण आवाजाही करते हैं। सड़क की खराब स्थिति के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोग परेशान हैं। कई बार महिलाएं गिरकर घायल भी हो चुकी हैं।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से सड़क को शीघ्र दुरुस्त कराने की मांग की। इस पर कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने आश्वासन दिया कि सड़क की मरम्मत का कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा।
Comments
Post a Comment