ग्रामीणजनों ने निकाली चुनरी यात्रा, माँ चामुण्डा को अर्पित की चुनरी
भारत सागर न्यूज/देवास। नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी ग्रामीणों द्वारा बरोठा में ग्रामीण जनों द्वारा भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने माता के भजनों पर थिरकते हुए माँ चामुण्डा माता को चुनरी अर्पित की। चुनरी यात्रा प्राचीन रामदेवजी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए माँ चामुण्डा माता के दरबार पर पहुँची। इस अवसर पर अनोप नागर, अमरदीप नागर, दिलीप पाटीदार, संतोष नागर, जीतेन्द्र नागर, दिनेश पांचाल, संदीप नागर, सुनील महाजन, दीपक नागर, नितेश नागर, छतर सिंह नागर, गुलाब नागर, राहुल नागर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए।
जगह-जगह चुनरी यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। नगर के चामुंडा माता मंदिर समिति द्वारा माता को 56 भोग लगाए गए। वहीं शाम से देर रात तक नगर के माता पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। नगर के नागर चौक पर मेहर वाली माँ शारदा की हूबहू प्रतिमा की स्थापना की गई है। चांदनी चौक पर गणेशा ग्रुप ने नौ देवियों की प्रतिमाएँ स्थापित की हैं।
झंडा चौक पर माँ भगवती युवा मंच द्वारा आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई। इसी प्रकार दयाल चौक पर माँ वैष्णोदेवी नवदुर्गा उत्सव समिति, कन्याशाला चौराहा पर गोल्डन क्लब, लक्ष्मीपुरा चौराहा, गोवर्धननाथ मंदिर, रामचौक शांतिपूरा और रविदास मोहल्ला में भी आकर्षक प्रतिमाओं की स्थापना की गई है।



Comments
Post a Comment