किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
भारत सागर न्यूज/हाटपिपल्या/संजू सिसोदिया। किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी बुधवार को तहसील कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार सोनम भगत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि क्षेत्र में सोयाबीन की फसल पर बीमारी का प्रकोप होने से किसानों की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। ऐसे में शीघ्र ही सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। साथ ही यह भी उल्लेख किया गया कि हाल ही में जो फसल बीमा राशि किसानों को प्रदान की गई, वह सेटेलाइट पद्धति से किए गए सर्वे के आधार पर नाम मात्र की थी।
भारतीय किसान संघ ने इस पद्धति का विरोध करते हुए मांग की कि सर्वे के लिए जमीनी स्तर पर टीम भेजी जाए, ताकि वास्तविक स्थिति का आकलन हो सके। इसके अलावा ज्ञापन में किसानों से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को भी उठाया गया और इन पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की गई।



Comments
Post a Comment