बजरंगगढ़ बायपास रोड पर विराजित हुई आकर्षित मैय्या की झांकी, बनी सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु

 प्रेस नोट।




भारत सागर न्यूज/गुना। गुना जिले के बजरंगगढ़ बायपास रोड पर महर्षि बाल्मीकि झांकी समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आकर्षित मैय्या शेरावाली की झांकी की स्थापना की गई है। जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी हुई है। महर्षि बाल्मीकि झांकी समिति के अध्यक्ष तरुण नहारिया ने जानकारी देते हुए बताया की बजरंगगढ़ बायपास रोड पर मैय्या शेरावाली की इस बार भी आकर्षित झांकी समिति द्वारा लगाई गई है। जिसमें रंग बिरंगी आकर्षित विद्युत की साज सज्जा की गई है। इस झांकी में मैय्या के पास भगवान गणपति बैठे हुए है। एवं उनके पास उनकी सवारी सिंह भी बैठे हुए है। 




इस समिति में उनके सभी सदस्यों का भी भरपूर सहयोग प्रदान हो रहा है। जिसमें सभी मैय्या की सेवा में लगे हुए है। इस आकर्षित मैय्या की झांकी में सुबह शाम विधि विधान से पूजन अर्चना आरती भी की जा रही है। 




इस झांकी में दर्शन के लिए एवं धर्म लाभ प्राप्त करने के लिए आसपास के श्रद्धालु भी आकर मैय्या का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है। एवं एवं शहर एवं देश के खुशहाल जीवन के लिए भी मैय्या से प्रार्थना कर रहे है। झांकी समिति के अध्यक्ष एवं झांकी समिति के सभी सदस्यों ने शहर वासियों से इस आकर्षित मैय्या की झांकी के दर्शन के लिए सभी शहर वासियों से अपील की है। जिससे सभी को धर्म लाभ प्राप्त हो।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन