कराड़िया परी के वेदांश को न्याय दिलाने हेतु सर्व समाज एवं करणी सेना के द्वारा सोनकच्छ नगर सांकेतिक बंद रखकर रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन दिया।
भारत सागर न्यूज/सोनकच्छ/विजेंद्र नागर । कराड़िया परी के वेदांश को न्याय दिलाने हेतु सर्व समाज एवं करणी सेना के द्वारा सोनकच्छ नगर सांकेतिक बंद रखकर मौन रैली निकालकर एसडीएम प्रिया चंद्रावत को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया है
कराडिया परी में वेदांश झाला की निर्मम हत्या हुई है उसमें प्रशासन द्वारा दोषियों को बचाते हुए केवल दो नाबालिगबच्चो को आरोपी बना रही है जो कि पूर्ण रूप से गलत है प्रशासन मृतक मासुम वेदांश पिता अरविन्दसिंह झाला पर बगैर तथ्यो के दारू पिने, बिड़ी सिगरेट पीने आदि का आरोप लगा रही है जो कि पूर्ण रूप से गलत है ।
जिससे सर्व समाज के मन को गंभीर ठेस पहुंची है। बगैर पोस्टमार्टम के मासुम बच्चे वेदांश का चरित्र हनन हुआ है व प्रशासन द्वारा मुख्य आरोपी को छुपा कर दो बच्चो को सामने लाया जा रहा है ।
आरोपीयों के सभी परिवारजनो को भी साजीश रचने एवं साक्ष्य छुपाने की धारा के तहत सभी आरोपियों को जेल भेजा जावें व गुण्डा एक्ट के तहत समस्त आरोपियो के मकान तोड़ने की कार्यवाही की जायें। जिससे वेदांश को न्याय मिल सकें व भविष्य में ऐसी वारदात ना हो ।
Comments
Post a Comment