लायन डॉ मारू को उत्कृष्ट प्रस्तुति हेतु बहुप्रांतीय बैठक में प्रथम पुरस्कार
भारत सागर न्यूज/नागदा। नागदा लायंस बहु प्रांत 3233 की जयपुर में आयोजित प्रथम बैठक में प्रांत 3233-जी 2 के द्वितीय उप प्रांतपाल और संस्था स्नेह के संस्थापक लायन डॉ पंकज मारू द्वारा दिए गए उत्कृष्ट प्रस्तुतिकरण की गुणवत्ता, विषय की गहराई और सेवा के प्रति समर्पण को देखते हुए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के लायन सतीश बजाज ने जानकारी देते हुए बताया कि बहु प्रांत 3233 में मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के 875 लायंस क्लबों के 21000 से अधिक लायंस सदस्य है जिनका नेतृत्व बहु प्रांतीय चेयरमैन लायन मनीष शाह के द्वारा किया जा रहा है ।
तीन दिवसीय बैठक में मारू ने आगामी वर्ष हेतु द्वितीय प्रांतपाल के रूप में उनके लक्ष्य एवं कार्ययोजना पर प्रस्तुति दी जिसमे नवीन सदस्यों को प्रशिक्षण एवं नेतृत्व विकास, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, आटिज़्म से बचाव हेतु अपने अभिमन्यु को बचाओ अभियान, मानसिक स्वास्थ्य एवं कल्याण आदि से संबंधित कार्यक्रमो के बारे में जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक लायन श्याम मालपानी , लायन वी के लाड़िया, लायन मदन गोपाल, अंतरराष्ट्रीय निदेशक एंडोर्सी लायन रमेश काबरा, ग्लोबल एक्शन टीम के वाईस एरिया लीडर लीकन कुलभूषण मित्तल, एल सी आई एफ के वाईस एरिया लीडर लायन शरद मेहता , अनेक पूर्व बहु प्रांतीय चेयरमैन, बहुप्रांतीय सचिव लायन सुनील अरोड़ा ,
कोषाध्यक्ष लायन सुधीर जैन एल, पांचो प्रांतों के प्रांतपाल, प्रथम एवं द्वितीय उप प्रांतपाल के साथ प्रांत 3233 जी 2 के प्रांतपाल लायन प्रवीण वशिष्ठ, प्रथम उप प्रांतपाल लायन महेश मालवीय, लायन प्रकाश सेठ, , लायन अनिल झा, लायन कमल भंडारी, लायन दिलीप धारीवाल, लायन डॉ अजय गुप्ता सहित अनेक पूर्व प्रांतपाल उपस्थित थे । मारू की इस उपलब्धि पर लायन डॉ हिमांशु दत्त पांडे, जया राठी, सलीम ख़ान, अशोक बिसानी, विनयराज शर्मा , अजय गरवाल, अजय पोरवाल, वीरेंद्र मालपानी, एन के मिश्रा, सुनील त्रिवेदी, गोविंद मोहता, गुलजारी लाल त्रिवेदी, हरीश तिवारी, राजेश इंद्र सहित अनेक लायंस सदस्यों ने बधाई प्रेषित की है ।
Comments
Post a Comment