सोनकच्छ मे किसानों की समस्याओं को लेकर किसान स्वाभिमान विशाल वाहन रैली निकाली गई
- किसानो की समस्या व विभिन्न मांगो क़ो लेकर निकली गयी रैली
भारत सागर न्यूज/विजेंद्र नागर की रिपोर्ट/सोनकच्छ। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ संयुक्त मोर्चा जिला देवास के द्वारा किसान स्वाभिमान विशाल रैली विद्युत मंडल से कृषि उपज मंडी सोनकच्छ तक निकाली गई।जिसमें सोनकच्छ के आस-पास गांव क्षेत्र के सभी किसान शामिल हुए। जिसमें बैलगाड़ी, ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल से नगर के मुख्य मार्ग से होकर मंडी पहुंची,जहां पर किसान संघ के पदाधिकारी द्वारा सभा रखी गई जिसमें उद्बोधन के बाद ज्ञापन एसडीएम प्रिया चन्द्रावत को दिया गया।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से इस वर्ष लगातार हो रही बारिश व बीमारियों के कारण खराब हुई सोयाबीन की फसल का राजस्व विभाग से सर्वे करवाकर प्रभावित किसानों को शीघ्र उचित मुआवजा दिलाने की मांग की गई।
किसानों अपनी छः सुत्रीय मांग राखी जो इस प्रकार है:-
(1) किसानों को वर्ष 2023-24 एंव 25 का संपूर्ण बीमा दिया जावे।
(2) किसानों को संपूर्ण कर्ज से मुक्त किया जावे। सरकार ने कर्ज मुक्ति हेतु सभी किसानों से आवेदन मांगे हैं अतः सभी किसान भाइयों से आवेदन लिए जावे।
(3) उचित समय पर वर्षा नहीं होने से सोयाबीन की फसल पीली बढ़कर सूख गई है इसका सर्वे करवा कर बीमा एवं मुआवजा कंडीका 6/4 के तहत दिया जाए।
(4) सभी कृषि उपज की लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य दिए जावे।
(5) शासन द्वारा पंजीयन करवाकर सोयाबीन के दाम प्रति क्विंटल 6000 रुपए के हिसाब से किया जाए।
(6) जिले में प्रमाणिक रासायनिक खाद की आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए।
सोनकच्छ थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत और पुलिस जवानों व नगर सुरक्षा समिति द्वारा यातायात, सुरक्षा व्यवस्था संभाली गई। रैली मे राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment