नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय संस्था अनंता के पंडाल पहुंचे, मां दुर्गा की पूजा कर की आरती
भारत सागर न्यूज/देवास। नवरात्रि उत्सव के अवसर पर संस्था अनंता द्वारा स्थापित पंडाल पर नगरीय प्रशासन कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे।
मंत्री विजयवर्गीय ने मां दुर्गा का विधि-विधानपूर्वक पूजन अर्चन कर आरती की। इसके पश्चात संस्था द्वारा आयोजित भंडारे में भी शामिल हुए एवं प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर संस्था के मार्गदर्शक एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, संस्था के संयोजक अजय सेंधव सहित संस्था पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का साफा बांधकर, पुष्माला पहनाकर,
चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष बहादुर मुकाती, राजीव खंडेलवाल, भाजपा जिला महामंत्री राजेश यादव, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, गौतमसिंह राजपूत, लोकेंद्र टांक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं भक्तजन उपस्थित थे।



Comments
Post a Comment