सोनकच्छ के सांवेर मे निकला तेजाजी महाराज का चल समारोह
- मेवाड़ा माली समाज द्वारा निकाला गया भव्य जुलुस
- जगह जगह किया गया पुष्पवर्षा द्वारा स्वागत
भारत सागर न्यूज/विजेंद्र नागर की रिपोर्ट/सोनकच्छ । प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सोनकच्छ तहसील के ग्राम सांवेर में मंगलवार को मेवाडा माली समाज द्वारा पारंपरिक तरीके से तेजाजी महाराज का चल समारोह निकाला गया ।
चल समारोह मे तेजाजी महाराज के फोटो क़ो सुसज्जित डोली बनाकर अपने कंधो पर उठाया गया एवं ढ़ोल, एवं अखाड़े के साथ तेजाजी महाराज का जुलुस निकाला गया।
यह चल समारोह गांव मे स्थित तेजाजी महाराज के मंदिर में पूजा अर्चना करके गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए श्री खेडापती हनुमान मंदिर से होकर वापस मेवाड़ा माली समाज धर्मशाला पहुंचा।
चल समारोह में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष शामिल हुए इस दौरान पूरे वातावरण में धार्मिक आस्था और उत्सव का उल्लास देखने को मिला। चल समारोह का जगह जगह सर्वसमाज के लोगो द्वारा पुष्प वर्षा एवं प्रसाद वितरण कर स्वागत किया।
Comments
Post a Comment