वेदांश हत्याकांड: परिजन और समाज में आक्रोश, नाबालिक आरोपियों के परिजनों के नाम शामिल करने की मांग




भारत सागर न्यूज/विजेंद्र नागर की रिपोर्ट/सोनकच्छ। कराड़िया परी में 30 अगस्त 2025 को हुए वेदांश झाला हत्या मामले के खुलासे से मृतक के परिजन और समाजजन संतुष्ट नहीं हैं। पुलिस जांच में यह सामने आया कि दो नाबालिग बच्चों ने हत्या की, लेकिन मृतक के परिजनों का कहना है कि इतना जघन्य अपराध कोई बच्चा अकेले नहीं कर सकता। उनका विश्वास है कि नाबालिग आरोपियों के परिवार के सदस्य भी इसमें शामिल हैं।



परिजन और समाजजन एसडीओपी एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर मामले की गंभीर और निष्पक्ष जांच की मांग कर चुके हैं। ज्ञापन में कहा गया कि नाबालिगों ने अपने बयान बार-बार बदले और मुख्य आरोपी को बचाने के लिए अपराध का आरोप बच्चों पर डाल दिया। परिजनों ने निवेदन किया कि आरोपियों के परिवार के सदस्यों को भी मुख्य आरोपी मानकर रिपोर्ट दर्ज की जाए।




परिवार ने चेतावनी दी कि यदि सभी आरोपीयों को न्याय नहीं मिला, तो मृतक के परिजनों का पुलिस और न्याय व्यवस्था पर से भरोसा उठ जाएगा। इस ज्ञापन में समाज ने भी निष्पक्ष जांच की मांग का समर्थन किया है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन