दिव्यांग बच्चों का विकासखंड स्तरीय चिकित्सा मूल्यांकन शिविर संपन्न
भारत सागर न्यूज़/ विजेंद्र नागर/सोनकच्छ । गत दिवस राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार स्कूलों में अध्यनरत सभी दिव्यांग बच्चों को शासन के सभी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु चिन्हांकित 173 बच्चों के लिए विकासखंड स्तर पर बीआरसी कार्यालय पर चिकित्सा मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का प्रारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी सी. एल. पठारी एवं नयना पाठक द्वारा सरस्वती पूजन कर किया गया।शिविर में उपस्थित होने वाले बच्चों की सुविधा को देखते हुए दिव्यागता के अनुसार अस्थि बाधित, श्रवण बाधित , मानसिक दिव्यंका, दृष्टि बाधित एवं बहु विकलांगता के लिए अलग-अलग पंजीयन एवं चिकित्सकों के काउंटर बनाए गए थे। साथ ही दिव्यांग बच्चों को यूनिक आईडी जारी करने हेतु दो काउंटर एवं आलिमको कंपनी द्वारा उपकरण प्रदान किए जाने हेतु पंजीयन भी तत्काल किया गया। शिविर में जिले से उपस्थित रेणु गुप्ता मैडम का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।
विकासखंड एम. आर. सी. प्रभारी ज्योति बड़ेकर ने बताया कि शिविर में 73 बच्चों का यू आई डी हेतु पंजीयन किया गया है । इस अवसर पर पालकों एवं बच्चों के सहयोग के लिए शिक्षकों को काउंटरवार जिम्मेदारियां सौपी गई थी। जिन्हें उन्होंने पूरे उत्तरदायित्व के साथ पूर्ण किया । शिविर में उपस्थित सभी बच्चों एवं पालकों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई। इस कार्य में बीएसी सुनील राठौर , जितेंद्रसिंह बघेल, जन शिक्षक दुर्गेश जाजू, पुष्पेंद्रसिंह तोमर , रविंद्रसिंह, महेंद्रसिंह सेंधव, कैलाश राठौर आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक फारुक खान ने किया एवं आभार बीआरसी संतोष शर्मा ने माना।
Comments
Post a Comment