नेवरी फाटा खाटू श्याम मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, तीन चोरो ने की थी मंदिर में चोरी, दो गिरफ्तार, एक फरार।




भारत सागर न्यूज/विजेंद्र नागर/सोनकच्छ। भौरासा पुलिस ने नेवरी फाटा  खाटू श्याम मंदिर में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी किए गए 10139 रुपये ( नोट तथा सिक्के सहित ) साथ ही बाबा खाटू श्याम के भक्तों की अर्जी पर्चियां तथा घटना वक्त पहने कपडे जब्त किए हैं। दिनांक 15 सितंबर को फरियादी राहुल नागर द्वारा थाना भौरासा पर रिपोर्ट की कि दिनांक 14- 15 सितम्बर 2025 की  दरमियानी रात को खाटू श्याम मंदिर नेवरी फाटा से 2 अज्ञात बदमशों ने मंदिर के पीछे की दीवार को कूदकर मंदिर की दानपेटी से नगदी चुराकर ले गये।




फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना  भौरासा पर अपराध क्र. 387/2025 धारा 331 ( 4 ),305 (ए) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त विवेचना हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय देवास एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय देवास शहर तथा इससे एसडीओपी महोदय सोनकच्छ श्रीमती दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी भौरासा श्रीमती प्रीति कटारे की अलग अलग टीम को सक्रिय कर त्रिनेत्रम अभियान के तहत लगे सीसीटीवी कैमरे देखने एवं सायबर सेल की मदद के पश्चात पाया कि एक एच एफ डीलक्स मोटर सायकल से दिनांक 12.09.2025 को दोपहर को पहले तीन बदमाशों द्वारा मंदिर परिसर की रैकी की गई पश्चात दिनांक 15.09.2025 को अज्ञात बदमाशों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है इसके पश्चात जगह जगह लोगों को हुलिया दिखाया गया जिससे ज्ञात हुआ कि विशाल विश्वकर्मा पिता स्व. ओमप्रकाश विश्वकर्मा निवासी ग्राम खाई खेडा का मंदिर से चोरियां करता है विशाल के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई अपराध पंजीबद्ध है अन्य पतारसी करने पर पता चला कि उसके साथ आया व्यक्ति दिनेश प्रजापति हो सकता है पश्चात अनुसंधान की कडी में मुखबिर की सूचना पर करोद चौराहा भोपाल से दिनेश प्रजापति पिता धन्नालाल प्रजापति को पकड़ा जिसने पूछताछ में बताया कि मैंने विशाल विश्वकर्मा, माखन दाँगी के साथ मिलकर चोरी की प्लानिंग की थी तथा विशाल विश्वकर्मा के साथ एचएफ डीलक्स मोटर सायकल से उज्जैन पहुँचे वहाँ से वापस आकर फार्म पिपलिया रोड के साईड में मोटर सायकल खड़ी कर खेत खेत जाकर मंदिर के पीछे से पहुँचे तथा माखन को मंदिर के पीछे साईड से खड़ा किया कि कोई आये तो बता देना उसके बाद विशाल तथा मैं मंदिर के पीछे की दीवार से अन्दर गये तथा दान पेटी का ताला तोडकर रुपये निकाले व बोरी में भरकर वापस दीवार कूदकर भाग गये पश्चात माखन पिता सौदान सिंह दाँगी उम्र 35 साल निवासी ग्राम खाई खेडी थाना अहमदपुर जिला सीहोर हाल मुकान जनता कालोनी करोद भोपाल को गिरफ्तार किया गया एवं मुख्य आरोपी विशाल विश्वकर्मा की तलाश जारी है ।
----------------
गिरफ्तार आरोपी - 
1. दिनेश प्रजापति पिता धन्नालाल प्रजापति उम्र 32 साल निवासी ग्राम पठारी तहसील कुरवई थाना पठारी जिला विदिशा हाल मुकाम 80 फुटा रोड गरीब नगर करोद भोपाल
2. माखन पिता सौदान सिंह दाँगी उम्र 35 साल निवासी ग्राम खाई खेडी थाना अहमदपुर जिला सीहोर हाल मुकान जनता कालोनी करोद भोपाल
3. फरार आरोपी - विशाल विश्वकर्मा पिता स्व. ओमप्रकाश विश्वकर्मा निवासी ग्राम खाई खेडा थाना अहमदपुर जिला सीहोर

सराहनीय भूमिका -  श्रीमती दीपा माण्डवे एसडीओपी सोनकच्छ, श्रीमती प्रीति कटारे थाना प्रभारी भौरांसा उनि राहुल पाटीदार, सउनि संजय तँवर, सउनि रवि वर्मा, प्र. आर. 427 अभिषेक पाण्डे, प्र.आर. 190 जितेन्द्र तोमर, प्र.आर. 425 नितेश द्विवेदी, प्र.आर. 183 बृजेन्द्र मालवीय, प्र.आर. 363 राहुल सिंह चावडा, प्र.आर. 456 राहुल त्रिपाठी, प्र.आर. 752 वीरेन्द्र राजपूत प्र. आर. 755 अशोक चौहान, आर. 355
उमेश भदौरिया, आर. 867 राहुल केलिया , आर. 279 सुधीर राजावत, आर. 943 भूपेन्द्र जादौन, आर. 1064 दीपक राजपूत, आर. 499 मन्नूलाल वर्मा,आर. नवदीप महाजन, आर. श्यामबिहारी शर्मा, म. आर. 727 सोनम जोशी, सायबर सेल प्रधान आरक्षक शिवप्रताप सेंगर एवं सचिन चौहान।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन