इंदौर - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जा




भारत सागर न्यूज/संजय शर्मा/इंदौर। कालानी नगर रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे के बाद आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर पहुंचे। उन्होंने एमवाय अस्पताल जाकर हादसे में घायल लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और बेहतर उपचार के निर्देश दिए।




मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों और अस्पताल प्रबंधन से घायलों के उपचार की जानकारी ली और आवश्यक सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों के परिजनों से भी बातचीत की और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।




इस दौरान सीएम ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार घायलों के इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।




गौरतलब है कि सोमवार देर रात कालानी नगर रोड पर एक बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया था, जिसमें 3 से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!