गंदे पानी से परेशान लोग बोले – अब बताएँगे कैसे नंबर वन है देवास
भारत सागर न्यूज/देवास। अखाड़ा रोड पर सड़क और घरों में गंदा पानी भरने की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध जताया। बताया जा रहा है कि अतिक्रमण के चलते पानी का बहाव रुक गया है, जिससे लोगों के घरों और बाहर गंदा पानी जमा हो रहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर निगम को इस समस्या की जानकारी दी, लेकिन समय रहते कार्रवाई नहीं हुई। देर रात जब नगर निगम की टीम जेसीबी लेकर गंदे पानी को निकालने के लिए पाइप डालने पहुँची, तो लोगों ने विरोध किया और जेसीबी को वापस लौटाना पड़ा।
नाराज़ लोगों ने कहा कि जब आवेदन दिया था, तब निगम ने ध्यान नहीं दिया और अब हालात बिगड़ने के बाद काम शुरू किया जा रहा है। कुछ लोगों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि “अगर किसी की मैयत इस गंदे पानी से होकर निकलेगी तो पूरे शहर को दिखाएँगे कि देवास किस तरह नंबर वन बना है।”
Comments
Post a Comment