सोयाबीन के लिए भावांतर योजना की घोषणा पर किसानों में खुशी की लहर, मुख्यमंत्री का किया आभार
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उज्जैन आगमन पर किसानों ने जोरदार स्वागत कर भावांतर योजना की घोषणा के लिए आभार व्यक्त किया। सोयाबीन फसल के लिए भावांतर योजना लागू किए जाने की घोषणा के बाद आज हेलीपेड पुलिस लाइन परिसर में 500 से अधिक किसान हाथों में धन्यवाद और आभार से जुड़ी तख्तियां लेकर पहुंचे। किसानों ने मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार के प्रति कृतज्ञता जताते हुए उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर स्थानीय किसानों और कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर एवं पुष्प मालाएं पहनाकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। किसानों ने कहा कि यह निर्णय उनके लिए बड़ी राहत लेकर आया है, खासतौर पर उन किसानों के लिए जिनकी फसल मौसम की मार के कारण प्रभावित हुई है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा,
"राज्य सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है। सोयाबीन के लिए भावांतर योजना लागू कर हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिले और प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान की भरपाई हो सके।"
भावांतर योजना की घोषणा के बाद किसानों में उत्साह और खुशी का माहौल देखा गया। किसान नेताओं का कहना है कि यह योजना प्रदेश के कृषि क्षेत्र को मजबूती देने में महत्वपूर्ण साबित होगी।
Comments
Post a Comment