सर्व रविदास समाज सामाजिक कल्याण समिति सोनकच्छ को बड़ी सौगात।




भारत सागर न्यूज/विजेंद्र नागर/सोनकच्छ। रविदास समाज सोनकच्छ की बायपास स्थित भूमि पर प्रस्तावित धर्मशाला निर्माण हेतु मप्र.शासन से राशि की स्वीकृति भूमि आवंटित की गई गत दिवस मिली हैं। समाज के एक प्रतिनिधि मण्ड़ल के सदस्यों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूलाल अटाड़िया, देवास शाजापुर सांसद महेन्द्र सोलंकी, क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेश सोनकर। जांगड़ा महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश बांधेवाल द्वारा मिलकर लगातार पत्राचार किया जा रहा था। 




जांगड़ा समाज के तहसील अध्यक्ष महेन्द्र खेलवाल के नेतृत्व में करीब 1वर्ष से लगातार प्रयासरत रहते हुए। सहयोगी पार्षद सीताराम खेलवल, समाज अध्यक्ष रमेश चंद करवाड़िया, वरिष्ठ समाजसेविक गुलाबचंद बाड़ोलिया, शिवचरण अगोरिया, हेमराज खेलवाल, गोविंद अस्तय, अमर सिंह चौहान, सीताराम करवाड़िया, पूर्व सैनिक पर्वत चौहान, पूर्व सैनिक कृपाल सिंह अस्तय, गोविंद चौहान, भादर खेलवाल, सजन करवाड़िया, बाबू चौहान, विधायक सोनकर व जिला पंचायत अध्यक्ष अटाड़िया के विशेष सहयोग एवं अनुशंसा से उक्त धर्मशाला निर्माण की राशि स्वीकृत भूमि आवंटित हुई है। जो नगर एवं क्षेत्र के समाजजनों में हर्ष एवं प्रसन्नता का विषय है। ज्ञात रहे कि समाजजनों का कार्यक्रम व शुभकार्य हेतु कई प्रकार से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उक्त राशि जल्द ही भव्य व आकर्षक धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा। नगर व क्षेत्र के समाजजनों ने समस्त जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठं समाजजनों का आभार माना है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन