शिवसेना ग्रामीण जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भाट के नेतृत्व मे नगरपालिका अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन...




भारत सागर न्यूज/नागदा । शिवसेना संघठन नागदा द्वारा आज ग्रामीण जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भाट के नेतृत्व मे नगरपालिका अध्यक्ष ओपी गेहलोद जी को नगर मे आ रहा खराब दूषित पानी एवं नगर के मुख्य मार्गो मे कई जगह पर गड्डे होने के कारण जनता को हो रही आ सुविधा को ले कर एक ज्ञापन दिया गया।




जिसमे नागदा नगर कि अनेको समस्या को अवगत करवाया जेसे कोटा फाटक ब्रिज पर लगे लाइट के पोल टूट गये है और कई पोल पर लाइट ही नही चल रही है मेहतवास के वर्धामान कॉलोनी मे सड़क मार्ग को चौड़ी करण करने का गार्डन को स्वछ साफ करने का कार्य अवगत करवाया इस पर नगर पालिका अध्यक्ष ओपी गेहलोद जी ने जल्द से जल्द सभी कार्य करवाने का आश्वान दिया 




और दो से तिन दिन मे नगर मे स्वछ जल प्रदाय करने का वादा किया भी इस अवसर पर संभाग प्रभारी विजय चावला ग्रामीण जिलाउपाध्यक्ष ध्रुव रघुवंशी जिला महामंत्री मुन्ना लाल सोलंकी नगर अध्यक्ष विकास निहोरे वार्ड प्रमुख कमल खारोल डेनी मुन्ना अक्षत पांचल लखन चौहान मुकेश आदि शिवसैनिक मौजूद हुए

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!