अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को जान से मारने की धमकी, मुख्यमंत्री के नाम हाटपिपल्या में दिया गया ज्ञापन
भारत सागर न्यूज/हाटपिपल्या/संजू सिसोदिया। समाजसेवी एवं दलित नेता, अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, 11 अगस्त को ग्राम पनवाड़ी, जिला शाजापुर में आयोजित समरसता बौद्धिक समारोह में मनोज परमार द्वारा दिए गए भाषण के कुछ अंशों को असामाजिक तत्वों ने तोड़-मरोड़ कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया। इसके बाद कई कट्टरपंथी तत्वों ने उन्हें "सिर तन से जुदा" करने जैसी धमकियां दीं। परमार लंबे समय से दलित अत्याचार, लव जिहाद और अन्य सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। इसी कारण असामाजिक तत्व उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं और उनकी जान को खतरा बना हुआ है।
इसी संदर्भ में सर्व हिंदू समाज एवं अखिल भारतीय बलाई महासंघ के बैनर तले हाटपिपल्या तहसीलदार कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन, भोपाल के नाम संबोधित था। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की गई कि मनोज परमार को तत्काल प्रभाव से पुलिस सुरक्षा एवं गनमैन उपलब्ध कराए जाएं, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
ज्ञापन का वाचन वरिष्ठ समाजसेवी लीलाधर रलोती, अध्यक्ष, डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्टैच्यू निर्माण कमेटी हाटपिपल्या द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अखिल भारतीय बलाई महासंघ सुभाष मालवीय, भीम आर्मी अध्यक्ष सुरेश सिसोदिया, अजाक्स तहसील अध्यक्ष परमानंद पिपलोदिया, शिक्षक विजेंद्र खरसोदिया, रोहित मालवीय, शुभम मालवीय, पार्षद संदीप मालवीय, विजेंद्र रलोती, लक्की मालवीय, जगदीश मालवीय, मनोज मालवीय सहित कई लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment