जैन सोशल ग्रुप मैत्री खाचरोद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय संस्कार शिविर का हुआ शुभारंभ
भारत सागर न्यूज/खाचरोद । जैन सोशल ग्रुप मैत्री खाचरोद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय संस्कार शिविर एवं सद्भावना सभा का शुभारंभ आज प्रथम दिवस से हुआ। प्रथम दिन आयोजित बाल संस्कार शिविर में 95 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
शिविर का संचालन सुपार्श्वनिधि महाराज साहब के मंगल सान्निध्य में हुआ। महाराज साहब ने बच्चों को गुरुजन एवं माता-पिता की सेवा- अच्छे आचरण तथा धर्म से जुड़ी प्रेरणादायी बातें समझाईं। इस सिविर मैं मैत्री की महिला श्रीमती अंजू नांदेचा ,श्वेता सूराणा, सरिता लुणावत, ममता चोपड़ा रीता लोढ़ा, टीना भारतीय ,मोनिका मेहता अनीता मेहता, रचना मोदी, नीलू बूरड ,पूनम सियाल आदि सदस्य उपस्थित रहे!
Comments
Post a Comment