विधायक सोनकर ने किया अम्बेडकर ज़ी की प्रतिमा प्लेटफॉर्म व संत रविदास धर्मशाला निर्माण का भूमि पूजन




भारत सागर न्यूज/विजेंद्र नागर/सोनकच्छ । गुरुवार क़ो सोनकच्छ मे विधायक राजेश सोनकर द्वारा बस स्टैंड पर  अम्बेडकर ज़ी की प्रतिमा प्लेटफार्म एवं रणजीत हनुमान मंदिर के समीप संत रविदास धर्मशाला निर्माण का भूमि पूजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुवात संत रविदास ज़ी एवं बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ज़ी के फोटो पर माल्यार्पण कर की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजेश सोनकर थे । 




विधायक सोनकर ने कहा की हम बाबा साहब क़ो अपना आदर्श मानते है, हमें उनके आदर्शो पर चलकर समाज क़ो सही दिशा दिखाना चाहिए। बाबा साहब ने जीते ज़ी ही संघर्ष नहीं किया नहीं बल्कि आज भी उनका संघर्ष जारी है। सोनकर ने यह भी कहा की बाबा साहब  क़ो संविधान सभा से बाहर करने का कार्य कांग्रेस सरकार ने किया था। बाबा साहब क़ो चुनाव हराने मे कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी।  कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से दलितों और पिछडो का शोषण किया है। 




युवा पार्षद का प्रण हुआ पूरा
---------------------------------------------
कोई भी व्यक्ति ज़ब मन से तपस्या करता है तो  एक ना एक दिन उसकी तपस्या जरूर पूरी होती है। ऐसे ही वार्ड क्रमांक 1 के युवा पार्षद सीताराम खेलवाल ने प्रण लिया था की जब तक बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ज़ी की प्रतिमा सोनकच्छ मे नहीं लग जाति तब तक वो नंगे पैर ही रहेंगे तब तक अपने पेरो मे चप्पल, जूते नहीं पहनेंगे। विधायक  सोनकर ने  खेलवाल क़ो बधाई देते हुए कहा की आज अपना प्रण पूरा होने का समय आ गया है।




कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष लीला भेरूलाल अटाड़िया, नरेंद्रसिंह राजपूत, निरंजन सेंगर, नगर मंडल अध्यक्ष विजेंद्रसिंह मनासा, रजतपाल सिँह, गुलाबसिंह नागदिया, महेश पाटीदार, मेहरबान सिँह चौधरी, सीताराम खेलवाल, पप्पी यादव, बहादुर चौहान समाज अध्यक्ष रमेशचंद्र करवाड़िया आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन