त्योहारों पर शांति और सुरक्षा के संदेश के लिए फ्लैग मार्च
भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा।। आगामी नवदुर्गा, दशहरा और गरबा जैसे पर्वों की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए जनता में सुरक्षा और विश्वास की भावना जगाने तथा असामाजिक तत्वों में कानून का भय पैदा करने के उद्देश्य से सोमवार को फ्लैग मार्च निकाला गया।
यह फ्लैग मार्च नागदा थाना और आरएएफ दल भोपाल की संयुक्त टीम द्वारा आयोजित किया गया। मार्च की शुरुआत थाना नागदा से हुई, जो मिर्ची बाजार, जामा मस्जिद, पानी की टंकी चौराहा, राजीव कॉलोनी, चंबल सागर कॉलोनी, अंबे माता मंदिर, काल भैरव मंदिर, आजाद चौक, रेलवे स्टेशन, दीनदयाल चौक, सीएच चौराहा होते हुए बस स्टैंड तक पहुंचा और अंत में महिदपुर नाके पर संपन्न हुआ।
फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, थाना प्रभारी, तहसीलदार सहित प्रशासन और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान नागरिकों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई और पुलिस की ओर से कानून व्यवस्था को लेकर सख्ती का संदेश भी दिया गया।


Comments
Post a Comment