लैंक्सेस इंडिया को इंडियन केमिकल काउंसिल से मिले तीन प्रतिष्ठित सम्मान।

स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रबंधन में उत्कृष्टता,,
सिक्योरिटी कोड अनुपालन में सर्वश्रेष्ठ कंपनी (रेस्पॉन्सिबल केयर के तहत)
प्रोडक्ट सेफ़्टी और स्ट्यूवर्डशिप कोड अनुपालन में सर्वश्रेष्ठ कंपनी (रेस्पॉन्सिबल केयर के तहत)




भारत सागर न्यूज/नागदा। लैंक्‍सेस इंडिया को इंडियन केमिकल काउंसिल (ICC) की ओर से तीन प्रतिष्ठित सम्मान मिले हैं। इनमें झगड़िया साइट के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रबंधन में उत्कृष्टता हेतु ICC – विनती ऑर्गेनिक्स अवॉर्ड, और रेस्पॉन्सिबल केयर के तहत सिक्योरिटी कोड तथा प्रोडक्ट सेफ़्टी और स्ट्यूवर्डशिप कोड अनुपालन के लिए दो ICC – एप्सिलॉन कार्बन मेरिट सर्टिफिकेट्स शामिल हैं।




ये सम्मान लैंक्‍सेस की सुरक्षा, सतत विकास और जिम्मेदार व्यावसायिक प्रथाओं के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
यह पुरस्कार इस महीने मुंबई में आयोजित एक समारोह में भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, रसायन और पेट्रोकेमिकल विभाग के संयुक्त सचिव श्री दीपंकर आरोन (आईआरएस) द्वारा लैंक्‍सेस को प्रदान किया गया।
लैंक्‍सेस इंडिया की ओर से यह सम्मान वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नमितेश रॉय चौधरी और पूर्णकालिक निदेशक व हेड-पीटीएसई बलराम खोत ने प्राप्त किया।
दो ‘सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट’ लैंक्‍सेस इंडिया की ओर से वाइस प्रेसिडेंट एवं हेड-प्रोक्योरमेंट एंड लॉजिस्टिक्स राजीव गौड़ और झगड़िया साइट के हेड-हेल्थ, सेफ्टी, एनवायरनमेंट नरेश मुडे ने ग्रहण किए।




इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए नमितेश रॉय चौधरी ने कहा, “लैंक्‍सेस में सुरक्षा और स्थिरता हमारे कामकाज की नींव है। यह सम्मान हमारे सख़्त सुरक्षा मानकों और जिम्मेदार कार्यप्रणालियों की पहचान है, जिनके जरिए हम अपने कर्मचारियों और संचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। प्रोडक्ट के विकास और उत्पादन से लेकर उसके उपयोग और निस्तारण तक हम हर चरण में जोखिम को कम करने और सुरक्षा को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इन सम्मानों के लिए हम इंडियन केमिकल काउंसिल के आभारी हैं।”

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन