पीथमपुर में बड़ा हादसा :- ऑयल कंपनी में गैस लीकेज , तीन कर्मचारियों की मौत...!
इंदौर ब्रेकिंग न्यूज़
भारत सागर न्यूज/इंदौर/पीथमपुर। रविवार शाम पीथमपुर स्थित एक ऑयल कंपनी में गैस रिसाव की घटना में तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। हादसा बगदून थाना क्षेत्र स्थित सागर श्री ऑयल कंपनी में शाम करीब 6 से 6:30 बजे के बीच हुआ।
कंपनी मैनेजर लोकेश गुप्ता के अनुसार, प्लांट पर काम के दौरान अचानक गैस लीकेज हो गया। इस दौरान एक मजदूर बेहोश हो गया। उसे बचाने के लिए उसके दो साथी पहुंचे, लेकिन वह दोनों भी गैस की चपेट में आ गए।
मृतकों की पहचान सुनील (35), दीपक (30) और जगदीश, निवासी इंडोरामा पीथमपुर के रूप में हुई है। हादसे के तुरंत बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वर्तमान में तीनों के शव एमवाय अस्पताल के शवगृह में रखे गए हैं। सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
टीआई बोले- आधिकारिक सूचना नहीं मिली
बगदून थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि उन्हें कंपनी प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री पहुंचने पर उन्हें कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं मिला। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तीन-चार लोग सफाई के लिए प्लांट में उतरे थे और सभी को एमवाय अस्पताल ले जाया गया।
उन्होंने कहा कि “मुझे अपुष्ट जानकारी मिली है कि इनमें से एक-दो लोगों की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है और कंपनी परिसर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।”
Comments
Post a Comment