पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष लखन गुर्जर के नेतृत्व में किसानो ने सर्वे के लिये आये प्रशासनिक अधिकारियो से किसानों की भेंट




भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा । मंगलवार को नागदा क्षेत्र के गांव मकला और सिमरोल में सोयाबीन फसलों के नुकसान का सर्वे करने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों से किसानों ने भेंट की। यह भेंट पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष लखन गुर्जर के नेतृत्व में की गई।



इस दौरान एसडीएम रंजना पाटीदार, तहसीलदार मुकेश सोनी, पटवारी महेंद्र सिंह और ग्राम सेवक श्याम पाटीदार ने मौके पर पहुंचकर फसलों की स्थिति का जायजा लिया। किसानों ने खराब हुई फसलों की जानकारी अधिकारियों को दी, जिस पर अधिकारियों ने खेतों का निरीक्षण कर स्थिति का आकलन किया।




लखन गुर्जर ने किसानों से अपील की कि वे अपनी फसल बीमा का दावा करने के लिए कृषि रक्षक हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 14447 पर अवश्य संपर्क करें, अन्यथा उन्हें बीमा योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।




इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष चैन सिंह गुर्जर, रतन गुर्जर, भुरा गुर्जर, हीरा गुर्जर, निलेश गुर्जर, भंवर चौहान, मुकेश राठौर, बापू सिंह, भरत बैरागी, नंदू पाटीदार, कैलाश पाटीदार, रतन पाटीदार, लच्छू गुर्जर, प्रेम ट्रेलर, लाल सिंह, शांतिलाल, सुरेश सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!