सविता सोनी ने सीएमओ का पदभार ग्रहण किया
भारत सागर न्यूज/हाटपिपल्या/संजू सिसोदिया। नगर परिषद मे मुख्य नगर परिषद अधिकारी का कार्यभार सविता सोनी ने कार्यभार संभाला नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौड़ मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सैंधव, नगर मंडल महामंत्री रमेश संदुकलिया,
उपाध्यक्ष निर्भय सिंह तलैया लेखापाल अजय पथरोड पत्रकार करीम खान साकीर सर संतोष वर्मा, ने नये सि एम ओ का पुष्प माला भेंट कर स्वागत किया।
Comments
Post a Comment