अभिभाषक संघ एवं मानव सेवा समिति मुंगावली द्वारा टीवी के रोगियों को पौष्टिक आहार बास्केट प्रदान की गई।
भारत सागर न्यूज/मुंगावली/मध्यप्रदेश। शासकीय चिकित्सालय मुंगावली जिला अशोकनगर में टी.वी मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार, भेदभाव नहीं करना एवं जागरूकता अभियान के तहत अभिभाषक संघ एवं मानव सेवा समिति मुंगावली के संयुक्त तत्वाधान से पौष्टिक आहार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 25 रोगियों को निशुल्क पौष्टिक आहार जिसमें आटा, मूंगफली, भुने चने , दाल आदि रोगियों को वितरित किए गए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम मुंगावली मनीष डांगार , मुख्य अतिथि रितेश मोदी अध्यक्ष , अभिभाषक संघ, विशेष अतिथि अब्दुल करीम अंसारी एडवोकेट सर्वोच्च न्यायालय एवं महामंत्री मानव सेवा समिति , वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्र मोहन रावत जी के प्रतिनिधि हरि ओम त्रिपाठी जी एडवोकेट रघुवीर सिंह जी यादव एडवोकेट,
गोविंद सिंह परिहार एडवोकेट, राजू मिर्जा जी सहसचिव मानव सेवा समिति एवं कारी जाकिर व्यवस्थापक , महेंद्र डांगी, चिकित्सालय के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डाॅ, अमित पांडे डॉ अशोक शाक्य जिला क्षय अधिकारी , अभिषेक गुप्ता , शैलेंद्र रघुवंशी, व अन्य गणमन नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश पाठक जी ने किया। डॉक्टर अशोक शाक्य ने टीवी क्यों होती है। इसे कैसे बचा जा सकता है। इसको कैसे खत्म किया जा सकता है। भेदभाव नहीं करना है। साथ रहकर इस बीमारी को जड़ से खत्म करना है 90% खत्म हो चुकी 10% बाकी है। उसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो टीवी मरीजों के लिए योजनाएं बनाई है। उसे बहुत जल्दी इस बीमारी को देश से खत्म कर सकते हैं । एसडीएम मुंगावली ने सभी स्वयंसेवी संस्थाओं से निवेदन किया है कि इस तरह जन भागीदारी से मरीज को पौष्टिक आहार देकर जल्दी इस बीमारी को दूर कर सकते हैं और ऐसी स्वयंसेवी संस्थाओं को राष्ट्रीय पर्व पर सम्मानित भी किया जाएगा। डॉ अमित पांडे जो अपना पूर्ण सहयोग अस्पताल को देते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया है की अस्पताल में किसी भी प्रकार की कोई कमी इन मरीजों को ही नहीं बल्कि महिलाओं को नहीं होने देंगे। अस्पताल में पूर्ण रूप से निःशुल्क के टीवी वह और बीमारियों की जांच प्रतिदिन होती है। महिलाओं में खून की कमी रह जाती है। उनके लिए भी समाजसेवी संस्थाओं द्वारा समय-समय पर योगदान मिलता रहता है। और उसे निरंतर जारी करेंगे, ब्लड डोनेशन कैंप भी दोबारा मुंगावली चिकित्सालय में लगाया जाएगा । कार्यक्रम के अंत में अभिषेक गुप्ता जी ने मानव सेवा समिति एवं अभिभाषक संघ का हार्दिक विशेष कर अब्दुल करीम अंसारी एडवोकेट एवं महामंत्री मानव सेवा समिति का धन्यवाद दिया साथी वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्र मोहन रावत जी पूर्व विधायक का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपने दान की गई। राशि को गरीबों के हित के लिए देने का निर्णय लिया। इसके लिए हम उन्हें शासकीय चिकित्सालय की ओर से उनका और उनके परिवार का वह समस्त दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हैं।
Comments
Post a Comment