नमो युवा रन का शुभारंभ, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी
भारत सागर न्यूज/भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज राजधानी भोपाल के अटल पथ से फिट इंडिया मूवमेंट और नशामुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित नमो युवा रन (मैराथन दौड़) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नमो युवा रन के लोगो का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवाओं से शारीरिक रूप से फिट रहने और नशे से दूर रहने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, “स्वस्थ तन और मन ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। हमें नशे से दूर रहकर अपने शरीर और मन को स्वस्थ रखना चाहिए। फिटनेस को जीवन का हिस्सा बनाना ही सच्ची सफलता की कुंजी है।”
इस आयोजन में बड़ी संख्या में युवा प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नशामुक्ति एवं फिटनेस का संदेश दिया।






Comments
Post a Comment