खाटू श्याम जन्मोत्सव 1 नवंबर को मनेगा
भारत सागर न्यूज/देवास। अमृत नगर स्थित खाटू श्याम धाम मंदिर में 1 नवंबर को खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर श्याम प्रभु का अलौकिक श्रृंगार चंदन, केसर, चमेली और मोगरा के फूलों से किया जाएगा तथा 56 भोग अर्पित किए जाएंगे। शीश के दानी बाबा श्याम की पवित्र ज्योत प्रज्वलित की जाएगी। मंदिर को विद्युत सज्जा और फूलों से सजाया जा रहा है।
भक्तों में जन्मोत्सव को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। गायक हिमांशु विजयवर्गीय और हरिओम उपाध्याय बाबा श्याम के भजनों का गुणगान करेंगे। दोपहर 12 बजे बाबा श्याम की भोग आरती होगी। दोपहर 12:30 बजे बाबा के शिखर पर निशान स्थापित किया जाएगा। शाम 6:45 बजे महाआरती का आयोजन होगा। मंदिर पूरे दिन भक्तों के दर्शनार्थ खुला रहेगा। महाप्रसादी में खिचड़ी का भंडारा भी चलेगा। मंदिर समिति द्वारा श्याम प्रभु के दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है।


 
.jpg) 
Comments
Post a Comment