प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोनकच्छ विधानसभा में 1754.74 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास
-----------
- केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं-मंत्री विजयवर्गीय
------------
-----------
- केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं-मंत्री विजयवर्गीय
------------
भारत सागर न्यूज/देवास 29 अक्टूबर 2025। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को देवास जिले की सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में 1754.74 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस दौरान मंत्री विजयवर्गीय ने ग्राम संवरसी में शहीद संजय मीणा के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी तथा परिजनों से चर्चा की।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। सरकार द्वारा अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। इसी का उदाहरण है कि आज सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में 1754.74 लाख रुपए का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जा रहा है। इन विकास कार्यों से क्षेत्र वासियों को लाभ मिलेगा।
      
विधायक सोनकच्छ जेश सोनकर ने कहा कि सोनकच्छ विधानसभा में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश के नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री विजयवर्गीय जी द्वारा क्षेत्र में 1754.74 लाख रुपए का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जा रहा है। विकास का यह पहिया लगातार चलता रहेगा। 
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीला अटारिया, जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जोशी, उपाध्यक्ष जयसिंह राणा, अनिल चावड़ा, भेरूलाल अटारिया, राजीव खंडेलवाल, नरेंद्र सिंह राजपूत, पार्षदगण, अन्य जनप्रतिनिधिगण बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।  
इन कार्यों को हुआ भूमिपूजन एवं लोकार्पण -
नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोनकच्छ विधानसभा अंतर्गत 1754.74 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने नगर भौंरासा में 588.92 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत कुलाला में 141.51 लाख रुपए की राशि से निर्मित जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना एवं पानी टंकी का लोकार्पण किया। टोंकखुर्द में 556.81 लाख रुपए की राशि दो विकास कार्यों का लोकार्पण किया। 
जिसमें 131 लाख रुपए की लागत से नव निर्मित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भवन एवं 425.81 लाख रुपए की राशि से रेस्ट हाउस पहुंच मार्ग का कार्य शामिल है। इसी प्रकार पांदा में 37.50 लाख रुपए की राशि से निर्मित होने वाले ग्राम पंचायत भवन का भूमिपूजन, ग्राम खरेली में 123.20 लाख रुपए की राशि से निर्मित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण, ग्राम चिड़ावद में 306.80 लाख रुपए की राशि से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया।
.jfif.jpg)

.jpeg)
.jpg)
.jfif.jpg)
.jpg)
 
.jpg) 
Comments
Post a Comment