प्रभु श्री खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव पर विशाल भंडारा 1 नवंबर को
भारत सागर न्यूज/देवास। शहर में श्रद्धा और भक्ति का माहौल बनने जा रहा है। प्रभु श्री खाटू श्याम जी के पावन जन्मोत्सव के अवसर पर संस्था “करने वाला श्याम - कराने वाला श्याम" द्वारा जवाहर नगर स्थित 106, एलआईजी के सामने, साईं मंदिर के पास फलाहारी खिचड़ी व केले की महाप्रसादी का विशाल भंडारे का आयोजन होगा।
संस्था के सदस्य ने बताया कि यह आयोजन प्रातः 10:30 बजे से प्रभु श्री खाटू श्याम जी की मंगल आरती के साथ शुभारंभ होगा। आरती के पश्चात श्रद्धालुओं के लिए हरियाली खिचड़ी एवं केले की महाप्रसादी का भंडारा आरंभ होगा, जो प्रभु इच्छा तक निरंतर चलता रहेगा। इसमें शहरभर के श्याम भक्तों को आमंत्रित किया गया है ताकि सभी मिलकर प्रभु खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव को धूमधाम से मना सकें। संस्था ने भक्तों से अनुरोध है कि वे परिवार सहित उपस्थित होकर प्रसादी का लाभ लेवे।


Comments
Post a Comment