वरिष्ठ चित्रकार श्री अफजल की चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन आज
भारत सागर न्यूज/देवास। ख्यात नाम चित्रकार स्व. श्री अफजल किसी पहचान के मोहताज नही है। उनके द्वारा देवास को अपने काम के माध्यम से देश में अलग पहचान दिलाई।
उनके मरणोपरांत समकालिन कलाकारों की श्रृंखला में देवलालिकर आर्ट फाउण्डेशन द्वारा अफजल के चित्रों की प्रदर्शनी इंदौर स्थित देवलालिकर कला वीथिका मृगनयनी एम्पोरियम के सामने एम जी रोड़ इंदौर में लगाई जा रही है।
इसके उद्घाटन अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार व कला समीक्षक अशोक वाजपेई व वरिष्ठ चित्रकार अखिलेश वर्मा उपस्थित रहेंगे। जिसका उद्घाटन दिनांक 1 नवम्बर को शाम 5 बजे होगा।
2 नवम्बर को वाजपेई की रचनाओं पर शाम 6 बजे काव्यपाठ होगा। प्रदर्शनी 2 से 4 नवम्बर तक शाम 2 बजे से 8 बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी।


.jpg)
.jpg)

Comments
Post a Comment