नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्रि पर्व भक्तिभाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
- प्रसादी वितरण कर किया गया जगह जगह स्वागत,,,
भारत सागर न्यूज़/विजेंद्र नागर/सोनकच्छ । नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्रि पर्व भक्तिभाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दस दिवसीय नवरात्र पर्व के अंतिम दिन नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के दुर्गा पंडालों में पूजन-अर्चन के साथ विशेष हवन कर माता से सुख-समृद्धी की कामना की ओर माता को विदा किया गया।बुधवार शाम को नवरात्रि के समापन पर नगर में विसर्जन जुलूस निकाला गया।
जुलूस में एक से बढ़कर एक आकर्षक माता रानी की प्रतिमाओं के साथ डीजे, बैंड, ढोलके साथ झांकियां शामिल रहीं। जिसमें ब्रम्हा विष्णु महेश, पूतना वध, ऑपरेशन सिंदूर की झांकी , लव जिहाद एवं अन्य झाकियां आकर्षण का केंद्र रही। जिन्हें नगर वासियों ने देर रात तक निहारा।नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विसर्जन झुलस कालीसिंध नदी के किनारे पहुंचा जहां माताजी की आरती कर नगर परिषद के कुंड में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
- ग्राम सांवेर क़ो सोनकच्छ से जोड़ने का दिया सन्देश
---------------------------------------------
सभी झंकियों के बीच एक झांकी आकर्षण का केंद्र रही जिसमे ग्राम पंचायत सांवेर क़ो नगर परिषद सोनकच्छ से जोड़ने का संदेश झांकी के माध्यम से सन्देश दिया गया जिसमे लिखा था "सांवेर की जनता की पुकार 70 फिट की दुरी सांवेर क़ो सोनकच्छ से जोड़ना है जरुरी"।
Comments
Post a Comment