सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन, देशभक्ति की शपथ के साथ बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आज शहर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान सभी को देश भक्ति की शपथ दिलाई गई।
लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 जयंति पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर पूरे देश में रन फॉर यूनिटी सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के चलते शहर में भी सुबह रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। जों शहीद पार्क से शुरू हुई।
इसके पहले शहीद स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित की गईं और सभी को देश भक्ति की शपथ दिलाई गई। इसके बाद रन फॉर यूनिटी शुरू हुई जो साढ़े तीन किलोमीटर की दूरी तय कर फव्वारा चौक पहुंच कर समाप्त हुई।
जिसमें राज्य सभा सांसद बालयोगी उमेश नाथ महाराज, निगम सभापति कलावती यादव और एसपी प्रदीप शर्मा सहित जन प्रतिनिधि, एनसीसी कैडेट्स और स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुये।






Comments
Post a Comment