बड़नगर में हैरान करने वाला मामला: समधी और समधन में हुआ प्यार, शादी से पहले दोनों हुए फरार
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । उज्जैन के बड़नगर मे हैरान कर देने वाला मामला सामनआया है। यहा दो परिवारों में शादी की बात चल रही थी, लेकिन होने वाली शादी से पहले समधी और समधन के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। इसके बाद दोनों घर से भाग गये। दरअसल यह मामला उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के ऊंटवासा का है।
यहां रहने वाली 45 वर्षीय महिला 8 दिन से घर से गायब थी। रिश्तेदारों ने कई जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नही मिला। ऐसे मे महिला के बेट ने बड़नगर थान मे गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस की जांच मे महिला को गुरुवार को थाने लाया गया।
महिला से पूछताछ करने पर पता चला कि उसके बड़े बेटे की शादी की बात चिकली के रहने वाले 50 वर्षीय किसान की बेटी से चल रही थी। इसी बीच दूल्हे की मां का प्रेम प्रसंग दुल्हन के पिता से शुरू हो गया।
अपने बच्चों की सगाई होने से पहले महिला ने अपने पति को छोड़कर प्रेमी समधी के साथ घर से भागन का निर्णय लिया। करीब 8 दिन तक दोनों घर से लापता रहे। दोनों कों पुलिस ने दोनों को थाने में तलब किया और पूछताछ कर बयान दर्ज किये।




Comments
Post a Comment