भाकपा राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक आयोजित
भारत सागर न्यूज/देवास। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर आगामी महीनों में आंदोलन किए जाएंगे। यह निर्णय भाकपा की भोपाल में आयोजित राज्य परिषद की बैठक में लिया गया। उक्त बैठक में ग्वालियर से राज्य कार्यकारिणी सदस्य कॉमरेड संजीव राजपूत, कॉमरेड कौशल शर्मा एडवोकेट, राज्य परिषद सदस्य कॉमरेड अंजली परमार व कॉमरेड हाकिम सिंह ने भी भाग लिया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कॉमरेड कैलाश सिंह राजपूत ने बताया कि दलितों, वंचितों, आदिवासियों और अल्प संख्यकों पर लगातार बढ़ते जा रहे अत्याचार और प्रताड़ना की वारदातों के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के देशव्यापी आंदोलन के आव्हान के तहत आगामी 18 नवंबर को मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा जाएगा। 
उन्होंने बताया कि प्रदेश में बिजली के स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रही धांधली, जनता की लूट, आयुष्मान कार्ड की योजना में हो रहे भारी भ्रष्टाचार के खिलाफ आगामी महीनों में भाकपा द्वारा आंदोलन किया जाएगा। साथ ही मध्यप्रदेश में राज्य परिवहन निगम पुनः शुरू करने की मांग को लेकर भाकपा ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी विगत वर्ष राज्य व्यापी आंदोलन किया था। उसके बाद प्रदेश सरकार ने राज्य परिवहन निगम पुनः शुरू करने की घोषणा तो की थी, लेकिन उस पर अभी तक अमल नहीं हो पाया है। भाकपा द्वारा इस मुद्दे पर पुनः आंदोलन किया जाएगा। वहीं भाकपा के सीपीआई शताब्दी वर्ष के समारोह भी विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। जिसके तहत पार्टी शताब्दी वर्ष के प्रारंभ का समारोह भोपाल में भव्य रूप से प्रारंभ होगा, जबकि समापन समारोह आगामी 26 दिसंबर को ग्वालियर में भव्य रूप में मनाया जाएगा।


 
.jpg) 
Comments
Post a Comment