भोपाल ब्रेकिंग: कोल्ड रीफ कफ सिरप पर प्रदेशभर में प्रतिबंध, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई — मंत्री विश्वास सारंग

भोपाल ब्रेकिंग न्यूज़




भारत सागर न्यूज/भोपाल। प्रदेश में कोल्ड रीफ कफ सिरप पर कार्रवाई को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है। मंत्री सारंग ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेशभर में कोल्ड रीफ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।




मंत्री ने कहा कि जांच के बाद इस दवा पर तत्काल कार्रवाई की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश में ऐसी किसी भी दवा को विक्रय की अनुमति नहीं दी जाएगी जो मरीजों पर विपरीत प्रभाव डालती हो।
सारंग ने यह भी कहा कि मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। प्रदेश सरकार ने लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए दवा नियंत्रण विभाग को सतर्क रहने के निर्देश भी जारी किए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन