सोनकच्छ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन, देशभक्ति नारों से गूंज उठा नगर
भारत सागर न्यूज़/विजेंद्र नागर/सोनकच्छ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सोनकच्छ में रविवार को विजय दशमी और अपने स्थापना दिवस को शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला ।संचलन सोनकच्छ अनाज मंडी से शुरू होकर डॉग बंगला, सोमवारिया, ठाकुर सेरी, हाथी थान, चमन बाजार, कालीसिंध मार्ग बस स्टैंड, एम जी रोड होते हुए पुनः मंडी में पहुंचकर समापन हुआ।
संचलन का विभिन्न धार्मिक , सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य नागरिकों ने जगह जगह स्वागत किया। स्वागत से नगर सड़के फूलों से पट गई। संचलन में क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर राजेश सोनकर भी स्वयंसेवकों के साथ कदम ताल करते हुए चल रहे थे।इसके पहलेअतिथियों ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर शस्त्र पूजन किया ।
मुख्य अतिथि मौन साहित्य साधक विश्वकर्तिमान डॉक्टर ओम जोशी एवं मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मालवाप्रांत के व्यवस्था प्रमुख श्री पुरूषोतम जी गुप्ता सत्र की अध्यक्षता सोनकच्छ खण्ड के माननीय खण्ड संघचालक सतीशचंद तिवारी मंचासीन थे।शुरुआत पूजन और बौद्धिक कार्यक्रम के बाद स्वयंसेवक हाथों में लाठी लिए कतारबद्ध होकर निकले। संचलन मार्ग में पुलिस स्टाफ एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों ने सुरक्षा व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था संभाली।
Comments
Post a Comment