सांवेर के लक्ष्मी नगर पहुचे विधायक को बताई ग्रामीणों ने समस्याए
- धूप बत्ती निर्माण को को लेकर सहयोग के लिए दिया पत्र।
भारत सागर न्यूज़/विजेंद्र नागर/सोनकच्छ। विगत कई वर्षों से पानी की निकासी, रोड़ निर्माण व गंदगी की समस्या से झुंझ रहे, जिसको देखते हुए शुक्रवार शाम को साँवेर ग्राम पंचायत के अंतर्गत लक्ष्मी नगर के निवासी के आग्रह पर उनसे मिलने पहुँचे। विधायक को उक्त समस्याओं के बारे में अवगत करवाया गया। जिसमे क्षेत्र की बुरी हालत का निरीक्षण करते हुए फ़ोन लगाकर जप सीईओ गीतिका सोनी व अन्य अधिकारियों से संपर्क कर जल्द समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपस्थित महिलाओ ने विधायक सोनकर से नया रोजगार शुरू करने को लेकर एक पत्र भी दिया जिसमें निवेदन करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र की महिलाएं आत्मनिर्भर बनना चाहती है, अपने बच्चो के भविष्य को उज्ज्वल और पालन पोषण के लिए धूप बत्ती बनाने का कार्य शुरू करना चाहते है, जिसमे आपके मार्गदर्शन व आर्थिक सहयोग की आवश्यकता सभी महिलाओ को है। विधायक ने पत्र लेकर कहा कि आप लोगो के आर्थिक विकास व उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा, आपके द्वारा आत्मनिर्भर होने के लिए यह अच्छा कदम उठाया गया है, मैं हर संभव मदद करने का प्रयास करूंगा। इस दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विजेंद्र सिंह मनासा, जनपद सदस्य पप्पी यादव सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।
Comments
Post a Comment