जाह्नवी कपूर देवास आएगी
भारत सागर न्यूज/देवास। द रिलेशन जोडो संस्था अध्यक्ष श्रीमती अतिका जावेद खान ने बताया कि देवास में तेरे नाम का दीवाना ऑरकेस्टा प्रोग्राम आगामी नवम्बर माह में होने जा रहा है।
कार्यक्रम मल्हार स्मृति मंदिर हॉल में होगा। कार्यक्रम विशेष रूप से फिल्म स्टॉर जाह्नवी कपूर विशेष रूप से उपस्थित होगी। कार्यक्रम विशेष आमंत्रितों के लिए होगा। आम दर्शक के लिए एलईडी पर लाइव दिखाया जाएगा।


Comments
Post a Comment