राजधानी में अज्ञात युवक-युवती ने समय से पहले किया रावण दहन
ब्रेकिंग न्यूज़ – भोपाल
भारत सागर न्यूज/भोपाल। राजधानी के बाग मुगालिया इलाके में शुक्रवार सुबह बड़ा घटनाक्रम सामने आया। अज्ञात युवक-युवती ने सुबह लगभग 6 बजे दशहरा मैदान में खड़े रावण के पुतले में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए। स्थानीय समिति के सदस्यों ने तत्काल डायल 112 को घटना की सूचना दी। समिति के अनुसार रावण दहन कार्यक्रम शाम को आयोजित किया जाना था, लेकिन शरारती तत्वों ने पहले ही आग लगा दी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक-युवती कार से आए थे और नशे की हालत में पुतले को आग लगाकर भाग निकले। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।


Comments
Post a Comment