स्कूल स्टेट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए आकृति बिरगडे और सोनम प्रजापति का चयन
भारत सागर न्यूज/देवास। हिन्द फौज कमांडर सी.एस.एम. जितेन्द्र गोस्वामी ने जानकारी दी कि देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन एवं हिन्द फौज की खिलाड़ी आकृति बिरगडे और सोनम प्रजापति का चयन स्कूल स्टेट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 28 से 30 अक्टूबर 2025 तक एमराल्ड इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर में आयोजित की जा रही है। दोनों खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगी और देवास जिले का नाम रोशन करेंगी।
इस उपलब्धि पर देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव अनिल श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, देवास जिला मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक विकास गिरी, अध्यक्ष अश्विन पागनिश, तथा हिन्द फौज के पदाधिकारी — सुरेश शर्मा, कुमार सिंह वर्मा, दीपिका बोरिवाल, सृजनिका लोखंडे, ललित दिवेदी, अजय दायमा, आरती दायमा, चन्द्रशेखर तिवारी, मोना तिवारी, रवि अग्रवाल, श्रीजा अग्रवाल, सीमा गिरी, खुशबू पागनिश, नालिनी कालेलकर, कृतिका निरखे, वंदना बक्शी, रीना पटेल, पंकज जायसवाल एवं पुनीत गिरी सहित सभी सदस्यों ने दोनों खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।


Comments
Post a Comment