शहर कांग्रेस ने मनाई श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती

- सरदार पटेल अखंड भारत के प्रणेता, श्रीमती गांधी देश की एकता और अखंडता की प्रतीक




भारत सागर न्यूज/देवास।
शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज देश की दो महान विभूतियों — पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती श्रद्धा एवं सम्मानपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने दोनों नेताओं के योगदान को नमन करते हुए देश की एकता, अखंडता और समर्पण के उनके संदेश को आत्मसात करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम, पूर्व महापौर रेखा वर्मा, प्रदीप चौधरी, राजेंद्र मालवीय, भगवान सिंह चावड़ा, ज्ञान सिंह दरबार, गुरुचरण सलूजा, पोप सिंह परिहार, विश्वजीत सिंह चौहान सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। 




वक्ताओं ने कहा कि जहां श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखंडता की रक्षा करते हुए अपनी शहादत दी, वहीं सरदार पटेल ने रियासतों का विलय कर अखंड भारत की नींव रखी। दोनों ही नेताओं का त्याग, समर्पण और दूरदृष्टि भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। नेताओं ने कहा कि आज के दिन हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम इंदिरा गांधी और सरदार पटेल द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए देश को एक सूत्र में पिरोकर मजबूत और संगठित बनाएंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम द्वारा श्रीमती इंदिरा गांधी की प्रतिमा और सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। 




इसके पश्चात उपस्थित कांग्रेसजनों ने पुष्प अर्पित कर दोनों महान नेताओं को श्रद्धांजलि दी। दो मिनट का मौन रखकर उनकी पुण्यस्मृति को नमन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने किया, जबकि आभार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल गोस्वामी ने माना। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता विक्रम मुकाती, विक्रम पटेल, श्रीराम कुमावत, नजर शेख, रोशन रायकवार, कल्याण सिंह पवार, राजेश राठौर, शाहजी हाशमी, उमेश झवर, गोवर्धन देसाई, ईशान राणा, मनोज हेतवाल, निलेश वर्मा, वसीम हुसैन, रूपेश कल्याणे, मुन्ना सरकार, नंदकिशोर पोरवाल, मदनलाल जेठवा, शाहिद मोदी, पंकज धारू, नीरज नागर, योगेंद्र भारती, जयप्रकाश मालवी, प्रेम पटेल, राकेश पाटीदार, गजेंद्र तोमर, हरीश गजधर, वीरेंद्र परदेसी, अजय सिंह राजोदा, सुजीत सांगते, मोनू चौहान, इरफान कुरैशी, ईश्वर हेरोडे, कुड्डूस शेख, नईम अहमद, दीपेश हेरोडे, राजेंद्र बेदी, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, राजेश डोडिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन