विवादित सरकारी जमीन पर ग्राम पंचायत ने लगाया शासकीय भूमि का बोर्ड ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर क़ो की गयी थी शिकायत...
भारत सागर न्यूज़/विजेंद्र नागर/सोनकच्छ। जनपद पंचायत सोनकच्छ की ग्राम पंचायत सांवेर मे पुराने इंदौर -भोपाल मार्ग से लगी कीमती जमीन पर गांव के कुछ लोगो द्वारा कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी। जिसकी शिकायत गांव के रामु कुशवाह सहित ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर क़ो की गयी थी।जिस पर दो सप्ताह पूर्व तहसीलदार संजय गर्ग द्वारा उक्त विवादित सरकारी जमीन का मुआयना कर आवश्यक दस्तावेजों की जाँच की गयी थी
जिस पर तहसीलदार ने पाया की उक्त जमीन शासकीय होकर पंचायत के अधीन है। सोमवार क़ो ग्राम सांवेर के सचिव के सचिव अम्बाराम चौहान द्वारा उक्त भूमि पर तहसीलदार संजय गर्ग के आदेश पर एक लिखित बोर्ड लगाया गया जिस पर उक्त भूमि क़ो शासकीय एवं पंचायत के अधीन बताया गया है। तहसीलदार की उक्त कार्यवाही से ग्रामीणों मे हर्ष है वही ग्रामीणों की मांग की है की पंचायत मे कई जगहों पर शासकीय भूमि पर कब्जा कर अतिक्रमण किया गया है सभी की जाँच पर इसी तरह कार्यवाही की जावे।
Comments
Post a Comment