स्नेह में मनाया विश्व ऑक्यूपेशनल थेरेपी दिवस
भारत सागर न्यूज/नागदा। नागदा दिव्यान्गजन सशक्तिकरण और पुनर्वास के लिए देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित लायंस ऑफ़ नागदा की स्थायी परियोजना स्नेह में बुधवार को विश्व ऑक्यूपेशनल थेरेपी दिवस मनाया गया। स्नेह संस्थापक डॉ. पंकज मारू ने बताया कि प्रति वर्ष 27 अक्तूबर को विश्व ऑक्यूपेशनल थेरेपी दिवस के रूप में मनाया जाता है । बौद्धिक दिव्यांगजनों के पुनर्वास में ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है । स्नेह की सह संस्थापक स्वर्गीय डॉ नैना जो स्वयं भी एक ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट थी, के मार्गदर्शन में स्नेह में ऑक्यूपेशनल थेरेपी के क्षेत्र में देश भर में ख्याति अर्जित की है ।
वर्तमान में ऑक्यूपेशनल थेरेपी में शिशु रोग विशेषग्य डॉ सलोनी शर्मा एवं डॉ अर्चना सिंह के मार्गदर्शन में स्नेह में 67 बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को उपचार प्रदान किया जा रहा है । डॉ सलोनी ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए बताया कि ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट मानसिक एवं शारीरिक रोग या अक्षमता से ग्रस्त लोगों की सहायता करके उन्हें सामान्य जीवन जीने और जितना संभव हो सक्रिय बनाकर उन्हें जीवन जीने की स्किल्स सिखाते हैं जो एक उद्देश्यपूर्ण और संतोषजनक जीवन जीने के लिए जरूरी हैं। ये रोगियों को सेंसरी, मोटर, परसेप्चुअल और कॉग्नेटिव एक्टिविटीज के जरिए रोजमर्रा की जिंदगी के सामान्य कार्य करने और काम पर लौटने में सक्षम बनाते हैं। ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट कई तरह के रोगों और डिसऑर्डर्स के उपचार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जिनमें देरी से होने वाला विकास, लर्निंग डिसऑर्डर, ऑटिज्म, प्रमस्तिष्क घात, लकवा, रीढ़ की हड्डी और मस्तिष्क की चोट, आर्थराइटिस, डिप्रेशन, शिजोफ्रेनिया, डिमेंशिया और पार्किंसन्स जैसी समस्याएं शामिल हैं। स्नेह में ऑक्यूपेशनल थेरेपी के द्वारा सेकड़ो बच्चों को उपचारित कर समाज की मुख्य धारा में शामिल किया जा चूका है । इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों द्वारा फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया तथा बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई । इस अवसर पर समग्र अधिकारी सुदेश कुशवाह, अमय शर्मा, उप निदेशक महेश चन्द्र राठौर, परियोजना अधिकारी विप्लव चौहान, फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ विजेंद्र सिंह डोडिया, डॉ. कविता सोनी, रमेश सिलावट, गुडिया शर्मा, चन्दन सिंह, दीपिका भावसार, रंजीता तंवर, सविता उपाध्याय, नीति डेनिस, गौरव नागर, पूजा खेरवार, पप्पू पनोला, अनीता परमार, सोनू सेन सहित स्नेह का स्टाफ एवं बच्चे उपस्तिथ थे ।


Comments
Post a Comment